NMACC के इवेंट में सबकी निगाहें श्लोका मेहता पर अटकी हुई थीं

इस दौरान उनकी प्रेगनेंसी का खुलासा तो हुआ ही था

साथ ही उनका ये साड़ी लुक भी चर्चा में छाया रहा था

Image Source: पुनीत बी सैनी इंस्टा

श्लोका मेहता ने इस इवेंट में मां की साड़ी पहनी थी

जी हां श्लोका ने अपनी मां की 100 साल पुरानी साड़ी पहनी थी

ये साड़ी राजस्थान के एक शाही परिवार की निशानी है

इस साड़ी में सोने की तारों की कढ़ाई का काम किया गया है

Image Source: पुनीत बी सैनी इंस्टा

श्लोका ने मां की इस साड़ी को पिंक दुपट्टे के साथ पेयर अप किया था

श्लोका मेहता इस साड़ी को पहने रॉयल लुक में कहर ढा रही थीं

Image Source: पुनीत बी सैनी इंस्टा

इस ऑफ व्हाइट गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ श्लोका ने मिनिमल मेकअप रखा था