NMACC के इवेंट में सबकी निगाहें श्लोका मेहता पर अटकी हुई थीं इस दौरान उनकी प्रेगनेंसी का खुलासा तो हुआ ही था साथ ही उनका ये साड़ी लुक भी चर्चा में छाया रहा था श्लोका मेहता ने इस इवेंट में मां की साड़ी पहनी थी जी हां श्लोका ने अपनी मां की 100 साल पुरानी साड़ी पहनी थी ये साड़ी राजस्थान के एक शाही परिवार की निशानी है इस साड़ी में सोने की तारों की कढ़ाई का काम किया गया है श्लोका ने मां की इस साड़ी को पिंक दुपट्टे के साथ पेयर अप किया था श्लोका मेहता इस साड़ी को पहने रॉयल लुक में कहर ढा रही थीं इस ऑफ व्हाइट गोल्डन बॉर्डर साड़ी के साथ श्लोका ने मिनिमल मेकअप रखा था