मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी को बांद्रा में स्पॉट किया गया

ईशा अंबानी अपने पति आनंद पिरामल के साथ बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में डिनर पर आई थीं

ईशा और आनंद पिरामल के साथ में उनके कुछ खास गेस्ट भी थे

डिनर के बाद कपल ने अपने गेस्ट को गले मिलकर सी ऑफ भी किया

इस डिनर प्रोग्राम में ईशा ने लाइट प्लीटेड गाउन कैरी किया था

इस दौरान उन्होंने अपने लुक बेहद सोबर रखा

सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हैं

ईशा का नोमेकअप लुक पसंद किया जा रहा है

वहीं, ईशा के हसबैंड आनंद पिरामल ब्लैक टी-शर्ट और ब्राउन पेंट में नजर आए

मुकेश अंबानी के बेटी और दामाद इस डिनर पर काफी कैजुअल कपड़ों में दिखाई दिए