नीता और मुकेश अंबानी ने अपनी लाडली पोती का नाम वेदा रखा है.



श्लोका अंबानी ने 1 जून को मुंबई के धीरुभाई अंबानी अस्पाताल में बेबी गर्ल को जन्म दिया.



इससे पहले आकाश और श्लोका का एक बेटा भी है, जिसका नाम है पृथ्वी.



क्या है वेदा नाम में खास, और क्या है इस नाम का अर्थ.



आकाश और श्लोका अंबाकी ने अपनी लाडली बेटी का नाम वेदा रखा है.



इस नाम का अर्थ है, 'बहुत ही पवित्र', 'आर्यों के लेखन', 'भक्त,' 'योग्य' है.



अंबानी परिवार हमेशा अपनी सस्कृंति को दर्शता है



वहीं उन्होंने अपनी पोती का नाम वेदा रख कर इस बात को दर्शा दिया.