मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की प्रमुख कंपनी में से एक है



रिलायंस इंडस्ट्रीज के तहत कई कंपनियां संचालित हैं



रिलायंस के बिजनेस को इनके बच्चे अनंत अंबानी, ईशा अंबानी और आकाश अंबानी संभाल रहे हैं



मुकेश अंबानी के भतीजे निखिल और हितल मेसवानी का भी कंपनी में बड़ा योगदान है



निखिल और हितल मेसवानी रिलायंस के सबसे अधिक वेतन पाने वाले कर्मचारी हैं



ये दोनों रिलायंस के पेट्रोकेमिकल्स और रिफाइनिंग बिजनेस में काम कर रहे हैं



1990 में ये दोनों कंपनी के साथ जुड़े और 1995 में बोर्ड में शामिल हुए



हितल मेसवानी की सैलरी वित्त वर्ष 2022 में 24 करोड़ रुपये था



वहीं मुकेश अंबानी ​को 2021 से सैलरी नहीं मिली है