दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन में से एक मुकेश अंबानी और उनका परिवार दुनिया के दूसरे सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहते हैं.
Image Source: Instagram
मुकेश और नीता अंबानी का घर, एंटीलिया भारत के सबसे चर्चित आवासों में से एक है.
Image Source: Instagram
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया बकिंघम पैलेस के बाद दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान आवासीय संपत्ति कहा जाता है.
Image Source: Instagram
घर की सजावट शाही कालीनों, बहुत खूबसूरत नक्काशीदार चांदी के बर्तन और ताजा गुलाब के साथ किया गया है.
Image Source: Instagram
27 मंजिला उनके इस घर में दुनिया की सबसे आधुनिक और लग्जरी सुविधाएं हैं.
Image Source: Instagram
एंटीलिया में तीन हेलीपैड, एक थियेटर है जिसमें 80 अतिथि, एक स्पा, 168 वाहनों के लिए एक गैरेज, एक बॉलरूम और टैरेस गार्डन है.
Image Source: Instagram
ये घर मुंबई के कफ परेड इलाके में है. ये वही घर है जिसे स्वर्गीय धीरू भाई अंबानी अपने इंटरव्यू में अक्सर 'घर' कहा करते थे.
Image Source: Instagram
घर के अंदर एक से बढ़कर एक पेंटिंग्स हैं जो दिल को छू लेने के लिए काफी है.
Image Source: Instagram
किसी भी फंक्शन में अंबानी परिवार के इस आलिशान घर को दुल्हन की तरह सजाया जाता है.
Image Source: Instagram
घर के अंदर की बात करें तो, सभी गहरे रंग की लकड़ी के फर्श, सभी जगह में ग्लास पैनलिंग के साथ एक घुमावदार सीढ़ी, टेराकोटा टोन में आलीशान सोफे भी शामिल हैं.