मुकेश अबांनी 104 अरब डॉलर की रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं



फोर्ब्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी दुनिया के 13वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं



इनकी नेटवर्थ 84 अरब डॉलर से ज्यादा है, जो एशिया में सबसे ज्यादा है



हुरुन की दानदाताओं की एक लिस्ट जारी हुई थी



पिछले साल भारत में अंबानी दान के मामले में तीसरे नंबर पर हैं और इन्होंने 410 करोड़ से ज्यादा दान दिया



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुकेश अंबानी की सैलरी 15 करोड़ रुपये है



11 साल से इनकी सैलरी इसी स्तर पर रही है



रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी कोविड-19 के दौरान लगातार दो सालों से सैलरी नहीं ली है



मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं



रिलायंस इंडस्ट्रीज टेलीकॉम से लेकर गैस तेल तक का कारोबार करती है