बिजनेसवुमन नीता अंबानी को बच्चे से लेकर बड़े तक सभी जानते हैं नीता अंबानी कोई बॉलीवुड सेलिब्रिटी तो नहीं हैं लेकिन लोग इन्हें किसी सेलिब्रिटी से कम भी नहीं मानते हैं 59 की उम्र में भी आज नीता अंबानी बेहद फिट हैं इन्होंने अपना 18 किलो वेट लॉस किया है वजन कम करने के लिए नीता जमकर एक्सरसाइज किरती हैं एक्सरसाइज के साथ नीता स्वीमिंग और डासिंग भी करती हैं इन सबके साथ नीता अपनी डाइट में हरी सब्जियां और सैलेड्स लेती हैं चुकंदर का जूस कम कैलोरी और पोषक तत्वों से भरपूर होता है साथ ही ब्लड को भी प्यूरीफायर करता है चुकंदर का जूस पीकर आप भी हो सकती हैं, नीता जैसे फिट और यंग