नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट की चर्चा सोशल मीडिया पर छाई हुई है जहां बॉलीवुड सेलेब्स के लुक्स और उनकी परफॉर्मेंस ने फैंस का ध्यान खींचा है वहीं अंबानी फैमिली के लुक और हैवी एक्सेसरीज का प्राइज सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं अंबानी इवेंट में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी घड़ी को लेकर चर्चा में हैं सोशल मीडिया पर उनकी घड़ी के प्राइस की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है आइए हम आपको बताते हैं कितने की है घड़ी की कीमत अनंत अंबानी के हाथ में रेयर लग्जरी वॉच थी अनंत अंबानी के हाथ में करीब 18 करोड़ रुपये की रेयर लग्जरी वॉच थी उन्होंने Patek Philippe ब्रांड की सुपर लग्जरी घड़ी पहनी थी ये Grandmaster Chime watch एडिशन वाली घड़ी है. इसमें जेम्स, हीरे और पन्ना जड़े हैं