अंबानी फैमिली काफी लैविश पार्टीज होस्ट करती है इंडिया में सबसे एक्स्पेंसिव पार्टी अंबानी फैमिली ने ही होस्ट की थी मौका था मु्केश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के जन्मदिन का नीता का 50वां बर्थडे जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में मनाया गया था इस मौके पर करीब 250 सेलेब्स चार्टर्ड प्लेन से बुलाए गए इनमें शाहरुख खान, सचिन तेंदुलकर, बिजनेसमैन सहित कई नामी लोग शामिल हुए थे ईवेंट में ऐ.आर. रहमान, प्रियंका चोपड़ा और खुद ईशा अंबानी ने स्पेशल परफॉर्मेंस दी थीं वहीं पार्टी में ग्रैंड लाइट शो भी ऑर्गेनाइज करवाया गया था स्पेशल अरेंजमेंट्स के लिए थाइलैंड से फूल और लंदन से बच्चों की राइड्स मंगाई गई थीं इस सेलिब्रेशन के लिए पूरे 220 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे