रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी किसी पहचान के मोहताज़ नहीं हैं मुकेश अपनी पत्नी नीता अंबानी और परिवार के साथ मुंबई में आलीशान घर एंटीलिया में रहते हैं मुकेश अंबानी ने उद्योग जगत में दुनिया भर में नाम कमाया है अंबानी के जीवन में कुछ उसूल हैं जिनसे वो कभी समझौता नहीं करते आइए जानें क्या हैं वो उसूल बेशुमार दौलत होने के बाद भी ये कभी शराब को हाथ तक नहीं लगाते अंबानी शुद्ध शाकाहारी हैं घर हो या बाहर ये मासांहार भोजन को हाथ तक नहीं लगाते वह रोजाना सुबह 5.30 बजे उठते हैं ये बिना मां के पैर छुए कभी भी काम पर नहीं निकलते हैं अपने बिजी शूड्यूल के बावजूद भी संडे का पूरा दिन फैमिली के साथ बिताते हैं अंबानी परिवार सुबह की शुरुआत पूजा पाठ से करता है