शक्तिमान नाटक का टीवी पर बहुत ही अलग क्रेज रह चुका है

इस शो को व्यूअर्स बहुत ही चॉव से देखना पसंद करते थे

खासतौर से शक्तिमान बच्चों का सबसे चहीता नाटक था

अब शक्तिमान को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है

दरअसल अब शक्तिमान पर बहुत जल्द फिल्म बनने वाली है

इस बात का खुलासा खुद मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब शो पर किया है

मुकेश खन्ना ने इस बात का भी जिक्र किया कि फिल्म को बहुत ही बड़े पैमाने पर बनाया जाएगा

मुकेश खन्ना के अनुसार इस फिल्म का बजट 200 से 300 करोड़ रुपए तक होगा

इसके साथ मुकेश खन्ना ने ये भी कहा कि वो भी किसी न किसी रोल में फिल्म में शामिल हो सकते हैं

अब दर्शकों को इस बात का इंतजार है कि उनके चहीते सुपरहीरो पर फिल्म कब सामने आती है