लोकेश मशीन्स लिमिटेड के शेयर पर आज अपर सर्किट लगा हुआ है इसका शेयर बीएसई पर 10 फीसदी की मजबूती में है और अभी 212 रुपये के स्तर पर पहुंचा हुआ है आज से 3 साल पहले इसके एक शेयर का भाव सिर्फ 20 रुपये था अभी कुछ दिनों पहले इसका भाव 224 रुपये के पार था इस तरह 3 साल में इसने 10 गुने से ज्यादा की छलांग लगाई है इस साल शेयर का भाव करीब 95 फीसदी चढ़ा हुआ है पिछले 6 महीने में ही उसने 92 फीसदी की तेजी दिखाई है इस छोटी कंपनी का एमकैप महज 380 करोड़ रुपये है यह जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है