ऑटो स्टॉक Subros ने बाजार में जबरदस्त तेजी दिखाई है



इस शेयर का रिटर्न ‘पैसे के पेड़’ की कहावत को सच बनाता है



इस शेयर में अगर 10 साल पहले सिर्फ 1 लाख रुपये लगाए गए होते



तो आज उस निवेश की वैल्यू 23 लाख रुपये हो गई होती



बीते 10 सालों में इस शेयर ने करीब 2200 पर्सेंट की तेजी दिखाई है



यह कंपनी ऑटोमोटिव एयर कंडीशनिंग सेगमेंट में काम करती है



और इस सेगमेंट में कंपनी लीडरशिप पोजिशन में है



कंपनी रेलवे को भी ड्राइवर केबिन एसी सिस्टम सप्लाई करती है



इसके एक शेयर की वैल्यू अभी करीब 680 रुपये है



यह सिर्फ पाठकों की जानकारी के लिए है