डिफेंस सेक्टर के शेयर लगातार कमाल कर रहे हैं



उनमें से एक है सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड का शेयर



अभी इसके एक शेयर का भाव 6,012 रुपये है



इस शेयर ने बाजार में साल दर साल शानदार परफॉर्म किया है



एक महीने में शेयर का भाव करीब 17 फीसदी चढ़ा हुआ है



जबकि 6 महीने में भाव में 60 फीसदी की तेजी दिख रही है



अभी से 3 साल पहले इसका भाव 1,030 रुपये के पास था



इसका मतलब हुआ कि 3 साल में भाव में करीब 6 गुने की तेजी आई है



अभी कंपनी का एमकैप 54,400 करोड़ रुपये है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है