सरकारी कंपनी भेल का शेयर मल्टीबैगर साबित हो रहा है



पिछले कुछ दिनों से लगातार यह शेयर नए उच्च स्तर पर पहुंच रहा है



इस शेयर की तेजी ने भारत के राष्ट्रपति को भी मालामाल कर दिया है



भेल में भारत के राष्ट्रपति के नाम से 2,19,96,50,402 शेयर हैं



इसके शेयर में 1 दिन में 9 रुपये तक की तेजी देखी गई है



इस तरह राष्ट्रपति के पोर्टफोलियो के शेयरों की वैल्यू करीब 2000 करोड़ रुपये बढ़ी है



अभी भेल के एक शेयर का भाव 170.60 रुपये है



पिछले 5 दिनों में यह शेयर 20 फीसदी मजबूत हुआ है



वहीं 6 महीने में शेयर का भाव करीब 110 फीसदी चढ़ा है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है