ऑटो पार्ट्स व अन्य प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी जय भारत मारुति लिमिटेड चर्चा में है



इस कंपनी को शेयर बाजार में बहुत पसंद किया जाता है



आज इसका शेयर करीब 2 फीसदी मजबूत होकर 275 रुपये के पार निकल गया है



हालांकि एक समय था जब जय भारत मारुति के शेयरों के भाव मामूली थे



जनवरी 1999 में इसके एक शेयर का भाव साढ़े तीन रुपये से कम था



इस तरह देखें तो शेयर ने करीब 8000 फीसदी की छलांग लगाई है



अभी कंपनी के बोर्ड ने शेयरों को स्प्लिट करने की घोषणा की है



उसके बाद निवेशकों की निगाहें इस शेयर पर टिकी हुई हैं



अभी कंपनी का एमकैप करीब 1,200 करोड़ रुपये है



यह जानकारी शेयर खरीदने की सलाह नहीं है



Thanks for Reading. UP NEXT

छह महीने में मालामाल कर दिया ये स्टॉक

View next story