मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को मल्टीबैगर शेयरों में गिना जाता है



इस साल तो यह शेयर रिटर्न देने में अगली कतार में खड़ा है



सिर्फ इस साल शेयर ने निवेशकों को लगभग ट्रिपल रिटर्न दिया है



बुधवार को इसके शेयर में 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई



कारोबार के दौरान शेयर 2,382.55 रुपये के भाव तक पहुंचा



अभी एक शेयर का भाव 2,340 रुपये है



साल की शुरुआत उसने महज 788.15 रुपये के भाव से की थी



इस तरह देखें तो 2023 में शेयर ने 197 फीसदी की तेजी दिखाई है



3 साल में इसके भाव में करीब 1,300 पर्सेंट की तेजी आई है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है