एनर्जी स्टॉक सर्वोटेक पावर सिस्टम्स पर आज अपर सर्किट लगा हुआ है



यह अपर सर्किट ऐसे समय में लगा है, जब बाजार संघर्ष कर रहा है



घरेलू बाजार आज लगातार पांचवें दिन गिरावट में हैं



जबकि सर्वोटेक पावर सिस्टम्स 5 पर्सेंट चढ़ा हुआ है



और 78 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर कारोबार कर रहा है



यह साल सर्वोटेक पावर सिस्टम्स के लिए शानदार रहा है



साल के दौरान एक समय भाव 100 रुपये तक जा चुका है



जबकि साल की शुरुआत में भाव महज 16 रुपये था



यानी इसने निवेशकों को 6 गुना से ज्यादा रिटर्न दिया हुआ है



अभी 2023 में यह शेयर 375 फीसदी की तेजी में है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है