हॉस्पिटलिटी सेक्टर के शेयरों में इन दिनों बूम चल रहा है



एक ऐसा ही शेयर हॉस्पिटलिटी कंपनी सिंक्लेयर्स होटल्स लिमिटेड का है



शुक्रवार को यह 242.75 रुपये के भाव पर बंद हुआ



कारोबार में उसने 247.80 रुपये का 52-वीक हाई भी बनाया



एक सप्ताह में यह शेयर करीब 17 फीसदी मजबूत हुआ है



वहीं एक महीने में इसका भाव 30 फीसदी ऊपर गया है



बीते 6 महीने में भाव करीब 112 फीसदी की तेजी आई है



यानी 6 महीने में भाव डबल से भी ज्यादा हुआ है



अब कंपनी 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर दे रही है



यह सिर्फ निवेशकों की जानकारी के लिए है