हाल-फिलहाल बाजार में एसएमई आईपीओ की धूम रही है



उनमें से कइयों ने तो शानदार रिटर्न भी दिया है



ऐसी ही एक छोटी कंपनी है निर्माण एग्री जेनेटिक्स



जिसकी गिनती चंद महीनों में मल्टीबैगरों में होने लग गई है



इस आईपीओ ने 6 महीने के भीतर पैसे को डबल से ज्यादा किया है



बीते 6 महीने में इसका रिटर्न 125 फीसदी से ज्यादा है



मार्च में आईपीओ की प्राइस 99 रुपये प्रति शेयर थी



अभी एनएसई पर एक शेयर का भाव करीब 225 रुपये है



इसकी लिस्टिंग NSE SME Emerge प्लेटफॉर्म पर हुई है



ये बातें सिर्फ जानकारी के लिए बताई जा रही हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

इन कंपनियों के टॉप मैनेजमेंट में महिलाएं आगे

View next story