एस्ट्रल लिमिटेड के शेयर ने 1.50 रुपये का अंतरिम लाभांश का एलान किया है



सितंबर 2023 के मुनाफे के बाद कंपनी ने डिविडेंड जारी किया है



कंपनी ने दहेज प्लांट में एडहेसिव डिवीजन का व्यावसायिक उत्पादन भी शुरू किया है



शुक्रवार के इसके शेयरों पर काफी असर देखने को मिला



अंतिम कारोबारी दिन में यह स्टॉक 2.42 फीसदी चढ़कर 1,825 रुपये पर कारोबार कर रहे थे



कंपनी का मार्केट कैप 48,632 करोड़ रुपये रहा



एस्ट्रल स्टॉक में एक साल में 23.22 फीसदी उछाल रहा



तीन साल में इस स्टॉक ने 180% की बढ़ोतरी दर्ज की है



पांच साल के दौरान इस स्टॉक ने 370 फीसदी का कारोबार किया है



किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद लें