रत्तनइंडिया एंटरप्राइजेज ड्रोन बनाने वाली एक कंपनी है



लेकिन इसके शेयरों की उड़ान बिलकुल रॉकेट वाली है



अभी से ढाई साल पहले इसका भाव 5 रुपये के आस-पास था



9 अप्रैल 2021 को इसका एक शेयर 5.65 रुपये में मिल रहा था



अभी एक शेयर का भाव 75.70 रुपये, जो एक समय 81 रुपये के भी पार गया है



इस तरह बीते ढाई साल में शेयर का भाव करीब 15 गुना ऊपर गया है



बीते 6 महीने में भी भाव में 100 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है



यानी 6 महीने में इसने निवेशकों का पैसा डबल किया है



कंपनी का एमकैप 10,580 करोड़ रुपये है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है