स्टॉक मार्केट में निवेश करना सबसे ज्यादा जोखिम भरा होता है



यहां कुछ स्टॉक बड़ी तेजी के साथ गिरते हैं तो कुछ में खूब बढ़ोतरी होती है



एक ऐसा ही स्टॉक स्टाइलम इंडस्ट्रीज (Stylam Industries) का है



इसकी कीमत कभी 12 रुपये थी और आज 1,755 रुपये है



10 साल पहले 10 सितंबर 2013 को इस कंपनी के शेयर 12.5 रुपये पर थे



वहीं 11 सितंबर 2023 को इसके स्टॉक 1851 रुपये पर थे



10 साल में इस कंपनी के स्टॉक ने 14,700 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है



ऐसे में अगर किसी ने 10 साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो...



आज उसके 1 लाख 1.40 करोड़ रुपये से ज्यादा हो जाते



किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें