मुंबई में आज कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल दिखा. 2510 लोग संक्रमित हुए

इससे पहले 20 दिसंबर को मुंबई में महज़ 204 मामलों की पुष्टि हुई थी

21 दिसंबर को 327 लोग पॉजिटिव आए थे

22 दिसंबर को आंकड़ा बढ़ा और 490 लोग संक्रमित हुए

23 दिसंबर को 602 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई

24 दिसंबर को फिर आंकड़ा बढ़ा और 683 लोग संक्रमित मिले

25 दिसंबर को संक्रमण के मामलों में इज़ाफा हुआ और 757 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली

26 दिसंबर को 922 लोग इस वायरस से संक्रमित मिले

27 दिसंबर को संक्रमितों का आंकड़ा 809 तक जा पहुंचा

बीते रोज़ 28 दिसंबर को 1377 लोग कोरोना की चपेट में आए