देश में कुछ ऐसे शहर हैं जो रात में सोते नहीं तरोताजा रहते हैं भारत में ऐसे शहर हैं, जहां की रातें भी सुहानी होती हैं मुंबई से लेकर चंडीगढ़ तक ये सिटीज अपनी नाइटलाइफ के लिए फेमस हैं यहां आप दिन की तरह रात में भी इंजॉय कर सकते हैं नाइटलाइफ को बेफिक्र होकर मस्ती से जी सकते हैं इन शहरों में पुणे, दिल्ली गोवा के बाद चंडीगढ़ का नाम आता है गोवा ऐसा शहर है जहां रात में भी चहल-पहल रहती है गोवा की नाइट पार्टीज़ तो देश भर में मशहूर है कोलकाता और हैदराबाद की नाइटलाइफ भी देखने लायक है हैदराबाद यूथ की जान है और यहां रातभर मस्ती होती है