वो काली रात जब आतंकियों की गोलियों से दहल उठा था मुंबई



26 नवंबर 2008 वो तारीख थी, जो भूले नहीं भुलाई जा सकती



इस दिन को याद कर आज भी देशवासियों का दिल दहल जाता है



ये बड़ा आतंकी हमला देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हुआ था



हमले में 18 सुरक्षाकर्मियों समेत 166 लोग मारे गए थे



इसके अलावा 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे



आतंकियों ने ताज होटल को बनाया था निशाना



पाकिस्तान के 10 आतंकवादियों ने घुसपैठी कर किया ये हमला



सभी आतंकी एक नाव के जरिए मुंबई आए थे और समंदर के रास्ते यहां एंट्री ली



सभी आतंकियों ने 4-4 का ग्रुप बनाकर हमला किया