मुंबई घूमने जाने वालों की शाम अक्सर समुद्री तट पर ही बीतती है

लेकिन यहां समुद्र में तैरनी की अनुमति किसी को नहीं दी जाती है

इसके पीछे एक खास कारण है

क्या आपके मन में इसके पीछे की वजह जानने की इच्छा हुई है?

दरअसल, मुंबई के समुद्रतट काफी पथरीले हैं

यहां लोगों को ज्यादा सतर्क रहने के हिदायत दी जाती है

सुरक्षा के लिहाज से यहां लोगों को तैरने की अनुमति नहीं दी जाती है

मुंबई में मरीन ड्राइव का निर्माण 1920 के आसपास हुआ था

इसे क्वीन्स नैकलेस के नाम से भी जाना जाता है

रात के समय यहां का नजारा देखते ही बनता है