मुमताज का नाम अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल होता है

मुमताज उस दौर की सबसे ग्लैमरस और फिट एक्ट्रेस हुआ करती थीं

आज भी उनकी खूबसूरती के चर्चे होते हैं

मुमताज की बेटी नताशा खूबसूरती में अपनी मां से जरा भी कम नहीं हैं

मुमताज की बेटी नताशा ने बॉलीवुड अभिनेता फरदीन खान से शादी की है

फरदीन खान और नताशा ने शादी से पहले एक दूसरे को लंबे वक़्त तक डेट भी किया है

उनकी खूबसूरती को देखने के बाद आप भी उनके फैन हो जाएंगे

नताशा और फरदीन की शादी साल 2005 में हुई थी

हालांकि अब नताशा माधवानी और फरदीन के दो बच्चे भी हैं

बेटी डायना और बेटा अजारियस के साथ वो एक खुशहाल ज़िंदगी बिता रहे हैं