मुमताज महल का असली नाम अर्जुमंद बानो था उनका जन्म 1593 में आगरा में हुआ था मुमताज की सगाई 14 साल की उम्र में शाहजहां से हुई थी जानकारी के मुताबिक सगाई के पांच साल बाद दोनों की शादी हुई थी 10 मई 1612 को शाहजहां से मुमताज महल का निकाह हुआ मुमताज महल शाहजहां की तीसरी पसंदीदा बेगम थी मुमताज महल एक बहुत बेहतरीन शतरंज खिलाड़ी थी मुमताज महल एक बेहतरीन शतरंज खिलाड़ी थी मुमताज महल का निधन 17 जून 1631 को हुआ था मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनाने का फैसला किया