इथियोपिया में रहती है सबसे खूंखार मुर्सी जनजाति आज भी हजारों साल पुरानी परंपराओं को मानती है मुर्सी जनजाति मुर्सी जनजाति में किसी की भी हत्या कर देना मानी जाती है मर्दानगी की निशानी लगभग 10 हजार है मुर्सी समुदाय की आबादी मुर्सी जनजाति के पास होते हैं खतरनाक हथियार इथियोपिया की सरकार ने मुर्सी जनजाति के संपर्क में किसी का भी आना बैन कर दिया है अब तक सैकड़ों लोगों को मार चुके मुर्सी जनजाति के लोग मुर्सी जनजाति की महिलाएं बुरी नजर से बचने के लिए होंठ के निचले हिस्से में लकड़ी या मिट्टी की डिस्क पहनती हैं बिना मुर्सी जनजाति की इजाजत के इनके इलाके में घुसना मौत को दावत देने जैसा है मुर्सी जनजाति को देखने के लिए आर्म्ड फोर्स के साथ दौरा कराया जाता है