सऊदी अरब में मिला सोने का खजाना! सऊदी के मक्का शहर में सोने के एक बड़े भंडार का पता चला है सऊदी अरब माइनिंग कंपनी मैडेन ने इस बात की जानकारी दी माइनिंग कंपनी के अनुसार, जहां सोने के भंडार के बारे में पता चला वहां सोने का उच्च घनत्व है यह सोने का भंडार सऊदी अरब के खजाने में एक अहम इजाफा कर सकता है सऊदी अरब का नाम दुनिया के अमीर देशों में गिना जाता है सऊदी अरब क्षेत्रफल के हिसाब से एशिया का पांचवा सबसे बड़ा देश है सऊदी अरब कच्चे तेल के उत्पादन और कड़े कानून के लिए मशहूर है सऊदी अरब की कुल आबादी की बात करें तो यहां तकरीबन 3.6 करोड़ लोग रहते हैं इस देश में ही इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का और मदीना हैं