मुसलमानों से कितनी अलग है यहूदियों की नमाज?



यहूदी धर्म दुनिया का सबसे पुराना धर्म है



इस धर्म के लोग यरूशलम की और मुंह करके नमाज पढ़ते हैं



जबकि मुस्लिम लोग किब्ला की तरफ रुख करते हुए नमाज पढ़ते हैं



मुस्लिम लोग दिन में पांच बार नमाज अदा करते हैं



जबकि यहूदी लोग दिन में तीन बार नमाज पढ़ते हैं



यहूदियों की नमाज को शचरित, मिनचा और मारीव कहा जाता है



मुस्लिमों की बात की जाएं तो उनकी नमाज फजर, जुहर, अस्र, मगरिब और ईशा है



यहूदियों की शचरित नमाज सुबह में पढ़ी जाती है



मिनचा दोपहर में और मारीव शाम में पढ़ी जाती है