हर धर्म की मान्यताओं के मुताबिक उनके रिवाज होते हैं प्रत्येक धर्म में खान-पान, रहन-सहन और पहनावे से जुड़े नियम हैं ऐसे ही इस्लाम धर्म में लोग खास तरह के कपड़े पहनते हैं मौलवी लोग भी अपना अलग तरह का लिबास पहनते हैं भारत में मौलवी लोग अक्सर कुर्ता-पाजामा, कुर्ता सलवार पहनते हैं कुछ मौलवी लोग सिर पर पगड़ी बांध लेते हैं इस पगड़ी को अमामा बोला जाता है अरब के मौलवी लोग एक लंबा बंद कुर्ता पहनते हैं इस कुर्ते को जुब्बा कहते हैं भारत में भी मौलवी लोग इस जुब्बे को पहन लेते हैं