गोवा में कुल कितनी मस्जिदें?

अगर क्षेत्रफल की दृष्टि से देखा जाए तो गोवा भारत का सबसे छोटा राज्य है



2011 की जनगणना के अनुसार, गोवा में सबसे ज्यादा हिंदू आबादी बसती है



इसके बाद राज्य में दूसरा नंबर ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों का है



गोवा में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों की आबादी 8.33 प्रतिशत है



2011 की जनगणना के मुताबिक, गोवा में तकरीबन 1 लाख 22 हजार मुसलमान रहते हैं



मुस्लिम शासकों ने अपने शासन के दौरान यहां कई मस्जिदें बनवाई



गोवा में कुल मस्जिदों की बात करें तो यहां छोटी-बड़ी सभी मिलाकर 26 मस्जिदें हैं



यहां की फेमस मस्जिदों के नाम सफा मस्जिद, जामा मस्जिद और नमाजगाह हैं



इसके अलावा अन्य धर्मों में यहां बुद्ध, सिख और जैन धर्म के लोग रहते हैं