Image Source: Freepik

आधे चांद और सितारे का क्‍या है इस्‍लाम से नाता

अक्सर हम देखते हैं कि मस्जिदों के ऊपर आंधा चांद और सितारा बना हुआ होता है



क्या आपको पता है कि इस्लाम में इस चांद तारे के क्या मायने हैं



शुरुआती समय में काफी कम लोगों ने इस्लाम धर्म अपनाया था



धीरे-धीरे मुसलमानों की संख्या बढ़ने लगी और लोगों को एक झंडे की कमी महसूस हुई



यह वो समय था जब पैगंबर मुहम्मद हिजरत कर चुके थे, उसी दौरान चांद और तारे का इस्तेमाल शुरू हुआ



मुसलमानों के हिजरी कैलेंडर में चांद एक खास अहमियत रखता है



इस्लाम धर्म में नए महीने की शुरूआत भी एक नए चांद से होती है



ईद के चांद की बात करें तो यह चांद सबसे बारीक होता है



कहा जा सकता है कि चांद तारा मुस्लिमों के लिए कितनी अहमियत रखता है