भारत का वो गांव, जहां नहीं है एक भी मस्जिद भारत में हिंदुओं के बाद दूसरी बड़ी आबादी मुसलमानों की है पूरे देश की बात करें तो यहां तकरीबन 3 लाख से भी ज्यादा मस्जिदें हैं क्या आपको पता है कि भारत का एक गांव ऐसा भी है जहां एक भी मस्जिद नहीं है इस गांव का नाम लांबा की ढाणी है, जो कि राजस्थान के चूरू जिले में स्थित है मस्जिद न होने के साथ ही इस गांव में एक मंदिर भी नहीं है लांबा की ढाणा गांव में 68 साल पहले हुआ था बड़ा फैसला फैसला ये था कि गांव में किसी की भी मौत पर अस्थियों का विसर्जन नहीं किया जाएगा कहा जाता है कि यहां के लोग भगवान पर विश्वास नहीं रखते यही वजह है कि यहां न तो कोई मंदिर बना हुआ है और न ही मस्जिद