रानी लक्ष्मीबाई का अंतिम संस्कार करने वाला मुस्लिम कौन था?



रानी लक्ष्मीबाई के साहस के किस्से आज भी लोग याद करते हैं



अपने साहस और बहादुरी से अंग्रेजों को कर दिया था पस्त



रानी लक्ष्मीबाई ने अपने बेटे को पीठ पर लेकर लड़ी थी आजादी की लड़ाई



नवाब अली बहादुर पर बहुत रानी लक्ष्मीबाई को था बहुत भरोसा



बांदा स्टेट के नवाब अली बहादुर द्वितीय को अपना भाई मानती थीं रानी लक्ष्मीबाई



लक्ष्मीबाई के मुंहबोले भाई थे नवाब अली बहादुर द्वितीय



अंग्रेजों से हुई आखरी लड़ाई में भी वे महारानी के साथ थे



शहादत के बाद नवाब अली बहादुर ने ही लक्ष्मीबाई का किया था अंतिम संस्कार