मुसलमानों और यहूदियों में क्या-क्या है कॉमन?



मुसलमानों और यहूदियों में आदम से लेकर अब्राहम और मूसा तक पैंगबर एक हैं



दोनों ही धर्मों के लोग पैंगबर का सम्मान करते हैं



इसके अलावा दोनों ही धर्मों में खतना जरूरी



मुस्लिमों की तरह यहूदियों के लिए भी खतना एक धार्मिक परंपरा है



दोनों धर्मों में मूर्ति पूजा को माना जाता है प्रतिबंधित



दोनों प्रार्थना के वक्त सिर पर लगाते हैं टोपी



यहूदियों में इसे किप्पा कहते हैं



इसके अलावा दोनों धर्मों में अंतिम संस्कार भी एक जैसा होता है



मुस्लिम और यहूदी दोनों ही धर्म शव को दफनाते हैं