ये जगह मसूरी से सिर्फ 6 किमी दूर है

इसका नाम क्लाउड एंड्स है, जो बेहद सुंदर है

यह एक प्राकृतिक वन है जो अन्य विशाल वनों से अलग है

सबसे बेहतरीन व्यूपॉइंट के लिए मशहूर है

यहां टूरिस्ट लोग ट्रैकिंग करते हैं

इस जगह के नजदीक एक छोटा सा झील भी है, जिसे भद्रा झील कहते हैं

क्लाउड एंड्स से दिखने वाले व्यू काफी आकर्षक हैं

अगर आप मसूरी जा रहे हैं तो यहां जाना ना भूलें

यह जगह आमतौर पर दिसंबर से फरवरी महीने तक बंद रहती है.