मसूरी उत्तराखंड की गोद में बसा एक खूबसूरत शहर है मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है इसकी खूबसूरती में वादियां, प्राकृतिक की खूबसूरती चार चांद लगाते हैं मसूरी में घूमने के लिए कई जगहें हैं कैमल्स बैक रोड मसूरी में सबसे ज्यादा घूमने वाली जगहों में से एक है बनोग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी, यह जगह नेचर लवर्स के लिए बेस्ट है शेडअप चोपेलिंग मंदिर तिब्बत बौद्ध मंदिर के रूप में भी जाना जाता है मॉल रोड को मसूरी का दिल कहा जाता है खरीदारी के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है गन हिल मसूरी का दूसरा सबसे ऊंचा स्थान है गन हिल का लुत्फ रोपवे से सफर कर के उठाया जा सकता है