रेडीमेड साड़ी या लहंगे के साथ ऐसा ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा करवा चौथ के लिए श्रेनु का ये ब्लाउज काफी अच्छा ऑप्शन है इस बार करवा चौथ पर आप भी पेयर करें एक्ट्रेस के शानदार ब्लाउज रॉयल लुक के लिए ट्राई करें एक्ट्रेस का ये खूबसूरत डिजाइन का ब्लाउज इस ब्लाउज को पहन, आप भी दिखेंगी बला की खूबसूरत करवा चौथ पर जरुर पहनें ये वाले ट्रेंडी ब्लाउज करवा चौथ पर दुल्हन की तरह सजना है तो कैरी करें श्रेनु का ये ब्लाऊज फ्लेयर्ड डिजाइन के ब्लाउज आजकल काफी ट्रेंड में हैं मिरर वर्क वाला ये ब्लाउज आपकी खूबसूरती में बिल्कुल चार चांद लगा देगा फुल स्लीव्स में बेहद क्लासी लुक में नजर आईं अदाकारा श्रेनु के इस ब्लाउज को पहन आप भी दिखेंगीं एकदम क्लासी