हेरयफॉल और बालों की सभी समस्या का मेन कारण खराब खान पान और बिगड़ी लाइफस्टाइल है सेलिब्रिटीज के इन आसान से टिप्स को फॉलो कर के आप भी अपने बालों को सुंदर बना सकती हैं बालों में दही,नींबू का रस 30 मिनट तक लगाकर धो लें ऐसा करने से आपके बाल भी हो जाएंगे प्रियंका जैसै लंबे और घने आलिया अपने बालों को हर दूसरे दिन वॉश करतीं हैं साथ ही सुंदर बालों के लिए ये विटामिन ए का भरपूर इस्तेमाल करती हैं जैकलीन के जैसे घने बालों के लिए बालों में अंडे का इस्तेमाल करें नारियल ,कैस्टर,ऑलिव और बादाम का तेल बालों के लिए बेहद लाभदायक होता है ऐश्वर्या के जैसे सुंदर बालों के लिए अपने हेयर्स में अंडा,नारियल का तेल और एलोवेरा लगाएं हेयरकेयर के लिए बालों में नारियल का तेल बेस्ट है