नवरात्रि के दिनों में इन नियमों का जरूर करें पालन

नवरात्रि का व्रत रखें या न रखेंm लेकिन लहसुन, प्याज, नॉनवेज, शराब आदि का सेवन न करें.

अगर घर में अखंड ज्योति जलाई गई हो तो ज्योति को घर में कभी अकेला न छोड़े.

देवी मां की पूजा करते समय काले कपड़े पहनने से बचें.

अगर आपने व्रत रखा है तो ब्राह्मचर्य व्रत का पालन अवश्य करें.

नवरात्रि के व्रतों के दौरान बास, नाखून न काटें, न ही शेविंग करें.

अगर किसी घर में किसी व्यक्ति की मृत्यु हुई हो तो उन्हें 13 दिन तक पूजा-पाठ करने की मनाही होती है.

गर्भवती महिलाओं को भी व्रत न रखने की मनाही होती है.

बीमार व्यक्ति, डायबिटीज के मीरज आदि लोगों को भी व्रत नहीं रखने चाहिए.

धर्म से जुड़ी अन्य खबरों के लिए abplive.com पर आएं.