हमेशा से बेहद कम लाइमलाइट में रहने वाला भारत का एक द्वीप इन दिनों काफी चर्चा में आया हुआ है

जी हां, हम 36 द्वीप समूहों से बने लक्षद्वीप की बात कर रहे हैं

नीले समुद्र की रोशनी से जगमगाते इस द्वीप पर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यात्रा की

इसी के बाद से इसकी खूबसूरती की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है

ऐसे में आप भी अगर यहां घूमने का प्लान बना रहे हैं तो जान लीजिए इस सुंदर द्वीप पर एक्सप्लोर किए जाने वाले ये स्ट्रीट फूड्स

किलंजी

मुस कवाब

ऑक्टोपस फ्राई

मास पोडिचाथु

बटला अप्पम