गुरुत्वाकर्षण बल हमें नीचे की ओर खींचता है मगर दुनिया की कुछ जगहों पर गुरुत्वाकर्षण अलग तरह से व्यवहार करता है कैलिफोर्निया का मिस्ट्री स्पॉट (Mystery Spot) इसे 1939 के आसपास खोजा गया था फ्लोरिडा की स्पूक हिल (Spook Hill) यहां गाडियां ऊपर की ओर खींची हुई दिखाई देती हैं मिशिगन का सेंट इग्नेस मिस्ट्री स्पॉट (St. Ignace Mystery Spot) इस जगह की खोज साल 1950 में हुई थी भारत में लद्दाख में मैग्नेटिक हिल (Magnetic Hill) यहां, वाहन 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ऊपर की ओर बढ़ने लगते हैं