दुनिया के इन खजानों को माना जाता है रहस्यमयी 1782 का ग्रॉसवेनर जहाज का खजाना यह भारत के मद्रास से निकला, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में कहीं डूब गया सदियों से बंद पड़ी बिहार की सोनभंडार गुफा कहते हैं इस गुफा में मगध सम्राट बिंबिसार का खजाना है कुख्यात मैक्सिकन समुद्री डाकू का खजाना वहीं खाड़ी में दफ़न है कहा जाता है कि ओक आईलैंड पर अरबों का खजाना है अमेरिका के राष्ट्रपति रहे फ्रैंकलीन रुजवेल्ट ने भी इसे ढूंढने की कोशिश की थी केरल में स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर अकूत दौलत का भंडार है इसके एक तहखाने को शापित माना जाता है