एक बार एक ट्रेन गुफा में घुसी और गायब हो गई. कहा जाता है कि 100 साल से उसकी तलाश जारी है. अभी तक ये पता नहीं चला है कि ये कहां है. यह मामला इटली में हुआ था. ट्रेन में भी लगभग 104 यात्री सवार थे और वे गायब हो गए. यह मामला साल 1911 का है और ट्रेन Zenetti ने बनाई थी. उस दौरान ट्रेन का ट्रायल चल रहा था. दुनिया भर में अफवाह है कि इस ट्रेन ने टाइम ट्रेवल किया. वहां से गायब होकर किसी और ही दुनिया में पहुंच गई. अब तक वैज्ञानिकों को गायब हुए ट्रेन का कोई सुराग नहीं मिला.