अगर पुणे में रहे हैं, तो आपने आयशा विला और रोल्स रॉयस की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी सुनी होगी

विला के बरामदे में सूनी पड़ी यह कार कई पीढ़ियों से उस कहानी की मूक गवाह रही है

एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कार कई सालों से यहां मौजूद है और ऐसी ही खड़ी है

बताया जाता है, इस घर में रहने वालों की बेरहमी से हत्या कर दी गई और 17 साल की आयशा से रेप कर उसे मार डाला गया

खंडाला में पुराने मुंबई-पुणे हाईवे पर स्थित यह घर एक बड़े स्पॉट पर है

धूल में लिपटी रोल्स रॉयस और खाली पड़ा घर भूतिया कहानियों की तरह ही रूह कंपा देता है

ये तस्वीरें कई साल पहले की बताई जाती हैं तबसे कार और भी खराब हो चुकी है

कार मॉडल, रोल्स रॉयस सिल्वर शैडो 1965 से 1980 के बीच में बना करती थी

इसमें 6.75 लीटर V8 द्वारा संचालित था

इस कार को 2004 की बॉलीवुड फिल्म, लकीर में भी दिखाया गया था