बीयर पीना काफी लोगों को पसंद होता है इसे लेकर लोगों में बहुत गलतफहमियां भी है कई लोगों का कहना है इसे पीने से पेट निकल जाता है ऐसा दावा किया जाता है कि बीयर में बहुत ज्यादा कैलोरी होती है इस वजह से इसे रोज पीने से पेट बाहर आ जाता है इसे तकनीकी भाषा में बीयर बेली कहते हैं ये दावा पूरे तरीके से सच नहीं है इसे पीने से भूख बढ़ती है इस वजह से लोग भर पेट खाना खाते हैं ज्यादा खाने के वजह से वजन बढ़ने लगता है, ना कि पीने के वजह से.