रचना मिस्त्री एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन वो कितनी पढ़ी-लिखी हैं स्लाइड्स के जरिए जानें रचना मिस्त्री का जन्म 1995 में 16 अप्रैल को हुआ था रचना ने अपनी स्कूलिंग Sir JJ Fort Girl's High School से पढ़ाई की उसके बाद रचना ने लाला लाजपत रॉय कॉलेज में एडमिशन लिया इस कॉलेज से रचना ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की रचना ने टीवी पर गर्ल्स हॉस्टल से डेब्यू किया था रचना ने कई मराठी शोज में भी काम किया है रचना बैरिस्टर बाबू और शक्ति जैसे शोज में काम कर चुकी हैं रचना को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी ना उम्र की सीमा हो से मिल रही है रचना और इकबाल खान की केमिस्ट्री को इस शो में खूब पसंद किया जा रहा है